साल 2000-2009 के बीच की 5 सबसे बेहतरीन वनडे टीमें

#3 पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम हमेशा से ऐसी रही है जिसके बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। यह टीम निडर क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती रही है। मैच विनर खिलाड़ियों की बात की जाये तो इस टीम के पास इंजमाम उल हक, मिस्बाह, यूनिस खान और मोहम्मद युसूफ जैसे बल्लेबाज रहे हैं। पाकिस्तान टीम को कभी सईद अनवर जैसा सलामी बल्लेबाज शायद नहीं मिल पाए लेकिन कामरान अकमल, मोहम्मद हाफिज और सलामन बट ने उनकी कमी पूरी करने की कोशिश की। समय के साथ वसीम अकरम और वकार युनिस का प्रभाव कम होने लगा लेकिन शोएब अख्तर के रूप में पाकिस्तान को नया हथियार मिल गया था, जो किसी भी बल्लेबाजी को अपनी गति से धरासाई कर सकते थे। अख्तर का साथ देने के लिए उस टीम में उमर गुल, मोहम्मद सामी और राणा नावेद जैसे तेज गेंदबाज थे। सक़लैन मुस्ताक के रूप में पाक टीम के पास ऐसा ऑफ स्पिन गेंदबाज था जो अंतिम ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकता था। इन सब के अलावा उस टीम में शाहिद अफरीदी जैसा खिलाड़ी था जो गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचा सकता था। यही वजह थी कि पाक टीम उस समय दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में शामिल थी। जनवरी 2000 से दिसम्बर 2009 तक वनडे में प्रदर्शन मैच- 267, जीत- 151, हार- 111, बेनतीजा- 19, जीत प्रतिशत- 56.55 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000: सेमीफाइनलिस्ट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2004: सेमीफाइनलिस्ट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009: सेमीफाइनलिस्ट