साल 2000-2009 के बीच की 5 सबसे बेहतरीन वनडे टीमें

#2 दक्षिण अफ्रीका

सीमित ओवरों के खेल में दक्षिण अफ्रीका टीम का कोई जवाब नहीं था। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ ही इस टीम के पास क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन फील्डर जोंटी रोड्स थे। इस दौरान ज्यादातर समय ग्रीम स्मिथ ने इस टीम की कप्तानी संभाली। सलामी बल्लेबाजी करने वाले स्मिथ को हर्शल गिब्स ने साथ मिला। मध्यक्रम में इस टीम के पास जैक कैलिस जैसा बल्लेबाज था। कैलिस की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में की जाती है। कैलिस के अलावा मध्यक्रम में मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स थे। निचले क्रम में टीम के पास जेपी डुमिनी, मार्क बाउचर और जस्टिन कैम्प सलीखे बल्लेबाज थे। तेज गेंदबाजी की बात करें तो शॉन पोलक, मखाया एंटिनी, डेल स्टेन और जैक कैलिस जैसे गेंदबाज थे। इन सके रहने के बावजूद प्रोटियास टीम का आईसीसी टूर्नामेंट में रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। यह टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। टीम हमेशा प्रेशर वाले मुकाबलों में पिछड़ जाती रही है और इसी वजह से उन्हें चोकर्स का टैग भी मिल गया है। जनवरी 2000 से दिसम्बर 2009 तक वनडे में प्रदर्शन मैच- 254, जीत- 157, हार- 86, टाई- 4, बेनतीजा- 7, जीत प्रतिशत- 61.81 आईसीसी विश्वकप 2007: सेमीफाइनलिस्ट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000: सेमीफाइनलिस्ट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002: सेमीफाइनलिस्ट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2006: सेमीफाइनलिस्ट

App download animated image Get the free App now