2000-2009 के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शीर्ष 5 वनडे टीमें

#3. पाकिस्तान

पाकिस्तानी टीम इक्कीसवी सदी के पहले दशक में सबसे मजबूत वनडे टीमों में से एक थी। उन्होंने दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धाक जमाई। पाकिस्तानी टीम में इंजमाम उल हक, मिस्बाह, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ जैसे आक्रामक स्ट्रोक प्लेयर्स की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप से यह टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों की फेहरिस्त में शामिल हुई। पाकिस्तान में महान बल्लेबाज़ सईद अनवर, कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज और सलमान बट जैसे शानदार बल्लेबाज़ों ने टीम के मध्य क्रम को मज़बूती प्रदान की। वनडे रिकॉर्ड: 2000 से दिसंबर 2009 मैच- 267; जीत- 151; हार- 111; एनआर -19; जीत%: 56.55 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000: सेमीफाइनलिस्ट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2004: सेमीफाइनलिस्ट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 200 9: सेमीफाइनलिस्ट