2000-2009 के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शीर्ष 5 वनडे टीमें

#2. दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका सीमित ओवर क्रिकेट में सबसे शक्तिशाली टीमों में से एक है। जोंटी रोड्स के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीकी टीम का फील्डिंग विभाग दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बन गया। मध्य क्रम में कलात्मक बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स और निचले मध्य क्रम में जेपी डुमिनी, मार्क बाउचर और जस्टिन केम्प जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ों ने टीम को वनडे प्रारूप में विश्वस्तरीय टीम बनाया। इसके अलावा गेंदबाज़ी की बात करें तो शॉन पोलॉक, मखाया एनटिनी, डेल स्टेन और जैक्स कैलिस जैसे गेंदबाजों ने विपक्षी टीम की बल्लेबाजी लाइनअप की बखियाँ उदेढ़ के रख दीं। वनडे रिकॉर्ड: जनवरी 2000-दिसंबर 2009 मैच- 254; जीता- 157; खो- 86; बंधी- 4; एनआर-7; जीत%: 61.81 आईसीसी विश्व कप 2007: सेमीफाइनलिस्ट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000: सेमीफाइनलिस्ट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002: सेमीफाइनलिस्ट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2006: सेमीफाइनलिस्ट

App download animated image Get the free App now