वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक मुकाबले जीतने वाली 5 टीमें

<p>

भारत सहित तमाम देशों के लोग क्रिकेट के सभी प्रारूपों के मुकाबले देखना पसंद करते हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एकदिवसीय क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। सन 1971 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला वनडे मुकाबला खेला गया। जिसके बाद से लगातार वनडे मुकाबले खेले जा रहे हैं। वनडे मुकाबले के इतिहास में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बन चुके हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी अन्य बल्लेबाज या टीम के लिए आसान बात नहीं है। आईसीसी द्वारा हर 4 साल में वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाता है, जिसमें जीतने वाली टीम क्रिकेट के स्वर्णिम इतिहास में अपना नाम दर्ज करती है।

इस लेख में उन 5 टीमों का जिक्र है जिन्होंने एकदिवसीय मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं।

#5 श्रीलंका - 379 जीत

<p>

श्रीलंका की टीम कभी विश्व क्रिकेट की जानी-मानी टीम हुआ करती थी। इस एशियाई देश ने अब तक 835 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें श्रीलंका ने 379 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा। वहीं 414 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 5 मैच टाई और 37 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए। श्रीलंका की जीत का प्रतिशत 47.98 फ़ीसदी रहा। अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने सबसे ज्यादा 89 वनडे मैच जीते हैं।

एकदिवसीय मुकाबलों में कुमार संगकारा (13975 रन) ने श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं मुथैया मुरलीधरन के नाम श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

#4 वेस्टइंडीज - 390 जीत

<p>

वेस्टइंडीज ने सन 1975 और 1979 के क्रिकेट विश्व कप जीते, लेकिन उसके बाद समय के साथ उनके प्रदर्शन में गिरावट आती गई। वेस्टइंडीज ने अब तक 793 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 390 मैच जीते और 365 मैच हारे हैं। वहीं 10 मैच टाई और 28 मैच बिना नतीजे के खत्म हुए हैं।

वनडे मैचों में ब्रायन लारा (10348 रन) ने वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं कॉर्टनी वाल्श (227 विकेट) ने सबसे अधिक विकेट झटकेहैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3 पाकिस्तान - 479 जीत

<p>

क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान एक जाना-माना चेहरा है। पाकिस्तान ने 1992 का विश्व कप जीता और 1999 में दूसरे स्थान पर रहे। विवादों में रहने के बावजूद कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान ने अभी तक कुल 907 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 479 मुकाबलों में पाकिस्तानी टीम को जीत मिली, 401 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, 19 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। जबकि 8 मुकाबले ड्रॉ रहे।

पाकिस्तान का वनडे मुकाबले जीतने का प्रतिशत 54.39 है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की ओर से सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज इंजमाम उल हक रहे, जिन्होंने 395 मुकाबलों में 11739 रन बनाए। वहीं वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लिए। अपने क्रिकेट करियर में 356 मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए वसीम अकरम ने 502 विकेट लिए।

#2 भारत - 500 जीत

Australia

भारतीय टीम सर्वाधिक वनडे मुकाबले जीतने वाली विश्व की दूसरी टीम है। भारतीय टीम को 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए फेवरेट टीम में से एक माना जा रहा है। जिसके पीछे का कारण भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में होना है। हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी 500वीं जीत वनडे क्रिकेट में दर्ज की। भारतीय टीम ने 1983 और 2011 का वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है। जबकि 2015 में वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंच पाई थी। भारत, ऑस्ट्रेलिया के बाद 500 से अधिक मुकाबले जीतने वाली दूसरी टीम बनी है। भारत ने 965 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें भारत की जीत का प्रतिशत 54.6 रहा। भारत की ओर से वनडे मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 463 वनडे मुकाबलों में 18426 रन बनाए हैं। वहीं सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है जिन्होंने 269 मुकाबलों में 334 विकेट लिए हैं।

#1 ऑस्ट्रेलिया- 561 जीत

Enter caption

क्रिकेट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया टीम को माना जाता है। इसके पीछे कारण यह है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एक से अधिक बार वर्ल्ड कप जीता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 का वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही। जबकि 1975 और 1996 के वर्ल्ड कप में वे फाइनल तक पहुंचे थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 927 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 561 मुकाबलों में जीत हासिल की, 323 मुकाबले में उन्हें हार मिली, 40 मुकाबले बिना रिजल्ट के समाप्त हुए जबकि 9 मुकाबले ड्रॉ रहे। ऑस्ट्रेलिया का वनडे मुकाबले जीतने का प्रतिशत 63.2 है। ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से रिकी पोंटिंग ने सर्वाधिक वनडे रन बनाए हैं। 374 वनडे मुकाबलों में खेलते हुए रिकी पोंटिंग ने 41 की औसत के साथ कुल 13589 रन बनाए। जबकि ग्लेन मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से 289 मुकाबलों में 380 विकेट लिए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई महान क्रिकेटर ने मुकाबले खेले हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता