#1 ऑस्ट्रेलिया- 561 जीत
क्रिकेट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया टीम को माना जाता है। इसके पीछे कारण यह है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एक से अधिक बार वर्ल्ड कप जीता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 का वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही। जबकि 1975 और 1996 के वर्ल्ड कप में वे फाइनल तक पहुंचे थे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 927 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 561 मुकाबलों में जीत हासिल की, 323 मुकाबले में उन्हें हार मिली, 40 मुकाबले बिना रिजल्ट के समाप्त हुए जबकि 9 मुकाबले ड्रॉ रहे। ऑस्ट्रेलिया का वनडे मुकाबले जीतने का प्रतिशत 63.2 है। ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से रिकी पोंटिंग ने सर्वाधिक वनडे रन बनाए हैं। 374 वनडे मुकाबलों में खेलते हुए रिकी पोंटिंग ने 41 की औसत के साथ कुल 13589 रन बनाए। जबकि ग्लेन मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से 289 मुकाबलों में 380 विकेट लिए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई महान क्रिकेटर ने मुकाबले खेले हैं।