# 4 मैथ्यू हेडन - 6154 रन
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू हेडन अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। मैथ्यू हेडन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मैथ्यू हेडन अपने समय के एक कुशल सलामी बल्लेबाजों में से एक थे। अपने टेस्ट करियर में मैथ्यू हेडन ने 8625 रन बनाए हैं जिनमें से शानदार तरीके से उन्होंने 6154 रन (71.3%) जीते हुए मैचों में बनाए हैं। इस सूची में मैथ्यू हेडन सबसे ज्यादा फीसदी रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। मैथ्यू हेडन ने जीते हुए मैचों में इतने रन बनाने के लिए 123 पारियां खेली और 55.44 की औसत से रन स्कोर किए। मैथ्यू हेडन के शतक भी कई बार टीम की जीत का कारण बने। मैथ्यू हेडन ने अपने टेस्ट करियर में 30 शतक लगाए, जिनमें से 23 शतक उन्होंने जीते हुए मैचों में बनाए थे। इसके साथ ही मैथ्यू हेडन की साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई शानदार पारी आज भी लोगों के जहन में तरोताजा है, जिसमें उन्होंने बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी करते हुए 380 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि मैथ्यू हेडन का संन्यास लेना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए एक बड़ा नुकसान था।