# 3 जैक कैलिस - 6379 रन
जैक कैलिस अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक थे। अपने टेस्ट करियर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जैक कैलिस ने 13289 रन स्कोर किए हैं। इनमें से करीब-करीब आधे 6379 रन (48%) उन्होंने ऐसे मैचों में बनाए हैं जिनमें टीम को जीत हासिल हुई हो। दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज के जरिए बनाए गए ये रन सबसे ज्यादा रन हैं। अपने टेस्ट करियर में जैक कैलिस ने जीते हुए मैचों में 124 पारियां खेलकर 62.53 की औसत से रन बनाए हैं। नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए जैक कैलिस ने ज्यादातर मैचों में टीम की जीत में योगदान दिया है। अपने टेस्ट करियर में जैक कैलिस ने 45 शतक लगाए हैं, जिनमें से 22 शतक उन्होंने जीते हुए मैचों में लगाए हैं। कैलिस के दोनों दोहरे शतक लगाने वाले मैचों में भी टीम को जीत हासिल हुई है। इसके साथ ही कैलिस का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 224 रहा है।