# 2 स्टीव वॉ - 6460 रन
टेस्ट क्रिकेट में नंबर 5 और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए स्टीव वॉ ने सबसे ज्यादा ऐसे टेस्ट मैचों में रन बनाए हैं, जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। स्टीव वॉ महानतम टेस्ट बल्लेबाजों में से एक थे। स्टीव वॉ ने अपने टेस्ट करियर में 10927 रन बनाए। इनमें से करीब 60 फीसदी रन उन्होंने ऐसे मैचों में बनाए जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। जीते हुए मैचों में स्टीव वॉ ने 120 पारियों में 6460 रन बनाए हैं। इनमें उनका औसत 69.46 रहा है। जीते हुए मैचों में स्टीव वॉ ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 4244 रन बनाए हैं जो कि किसी भी टेस्ट खिलाड़ी के जरिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इसके अलावा नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए स्टीव वॉ ने 2016 रन बनाए हैं। नंबर 6 पर बनाए गए रनों के मामले में भी टेस्ट क्रिकेट में स्टीव वॉ सबसे आगे हैं। अपने टेस्ट करियर में स्टीव वॉ ने 32 शतक लगाए हैं जिनमें से 25 शतक उन्होंने ऐसे मैचों में लगाए जिनमें उनकी टीम को आखिर में जीत हासिल हुई हो।