# 1 रिकी पॉन्टिंग - 9157 रन

टेस्ट क्रिकेच में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग सबसे आगे हैं। रिकी पॉन्टिंग ने अपने टेस्ट करियर में 13378 रन बनाए हैं और इनमें से 9157 रन (68.44%) उन्होंने ऐसे मैचों में बनाए हैं जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। रिकी पॉन्टिंग ने 178 मैचों में 59.46 की औसत से 9157 रन जीते हुए मैचों में बनाए हैं। रिकी पॉन्टिंग ने जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 6807 रन बनाए थे। नंबर तीन पर किसी भी टेस्ट बल्लेबाज के जरिए जीते हुए मैचों में बनाए गए ये रन सबसे ज्यादा है। रिकी पॉन्टिंग ने अपने करियर में 41 टेस्ट शतक लगाए हैं जिनमें से 30 टेस्ट शतक उन्होंने ऐसे मैचों में लगाए हैं जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। इसके साथ ही रिकी पॉन्टिंग ने अपने करियर में 6 दोहरे शतक भी लगाए हैं जिनमें से 5 दोहरे शतक वाले मैचों में उनकी टीम को जीत नसीब हुई है। इसके साथ ही इसमें मेलबर्न में साल 2003 में भारत के खिलाफ बनाए गए उनके सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 257 रन भी शामिल हैं। लेखक: नीलाभ्रा रॉव अनुवादक: हिमांशु कोठारी