टेस्ट क्रिकेट में इन 5 गेंदबाजों ने जीते हुए मैचों में झटके सबसे ज़्यादा विकेट

KUMBLE

#3 ग्लेन मैक्ग्रा- 84 टेस्ट मैचों में 414 विकेट

McGRATH

ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाजों में से एक ग्लेन मैक्ग्रा को आज भी याद किया जाता है। ग्लेन मैक्ग्रा की गेंदबाजी का हर कोई दिवाना था। अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर ग्लेन मैक्ग्रा विरोधी बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने भी नहीं देते थे और पैवेलियन की राह दिखा देते थे। ग्लेन मैक्ग्रा के जरिए अपने करियर में खेले गए 124 मैचों में से 84 टेस्ट मैचों में उनकी टीम को जीत हासिल हुई है। जीते हुए मैचों में ग्लेन मैक्ग्रा ने 414 विकेट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। इनमें उनकी औसत 19.19 और स्ट्राइक रेट 47.7 रही है। अपनी शानदार तकनीक और लाइन-लेंथ की बदौलत ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाजों में से एक हैं। अपने करियर में उन्होंने 18 बार फाइव विकेट हॉल लेने में सफलता हासिल की है और 3 बार टेन विकेट हॉल लिया है। उनके करियर का शानदार गेंदबाजी स्पेल पाकिस्तान के खिलाफ साल 2004 में पर्थ में आया था जब उन्होंने दूसरी पारी में पूरी पाकिस्तान की टीम को 72 रनों पर समेट कर रख दिया था।