शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी क्रम में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते थे। इसमें कोई दो राय नहीं है कि शेन वॉर्न जैसा गेंदबाज भविष्य में विश्व क्रिकेट को नहीं मिल सकता है। अपनी शानदार गेंदबाजी के कारण शेन वॉर्न ने कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को हारे हुए मैचों में अपनी नाक बचाने में मदद की है। वहीं अक्सर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ शेन वॉर्न की गेंदबाजी के बदौलत ही जीत हासिल करने में कामयाबी पाई है। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा जीते हुए टेस्ट मैचों में रिकी पॉन्टिंग के बाद शेन वॉर्न का ही नाम आता है। शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट क्रिकेट में 145 मैचों में से 92 ऐसे मैच खेल हैं जिनमें उनकी टीम को जीत हासिल हुई हो। इन जीते हुए मैचों में शेन वॉने 500 विकेटों का आकंड़ा भी पार कर लिया। जीते हुए मैचों में शेन वॉर्न ने 510 विकेट अपने नाम किए हैं। इसमें उनकी औसत 22.47 और स्ट्राइक रेट 51.2 रही है। वहीं शेन वॉर्न ने 37 बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए हैं जिनमें से 27 बार उन्होंने जीते हुए मैचों में हासिल किए हैं। वहीं अपने करियर में लिए गए 10 टेन विकेट हॉल में से 7 बार उन्होंने जीते हुए मैचों में टेन विकेट हॉल लिए हैं। लेखक: राम कुमार अनुवादक: हिमांशु कोठारी