# 4 हैरिस सोहैल - पाकिस्तान
हैरिस सोहैल को जब सितंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए फवाद आलम की जगह टीम में शामिल किया गया था तो कई सवाल उठे थे, क्योंकि चोट के कारण पिछले दो सालों से उन्होंने कोई प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेली थी। उन्होंने आबू धाबी में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 76 रन बनाने के साथ एक दमदार दस्तक देकर अपने आलोचकों को चुप करा दिया। वह नंबर 6 पर टेस्ट मैच पदार्पण करने वाले पाकिस्तान के सर्वोच्च स्कोरर बने। उन्होंने दूसरी पारी में 34 रन बनाये और मैच में 2 विकेट लिए। हालांकि, पाकिस्तान 22 रनों से मुकाबले में पीछे रह गया, जबकि मैच की दूसरी पारी में जीत के लिए 136 रन ही बनाने थे।
Edited by Staff Editor