# 1 टोबी रॉलेंड-जोन्स - इंग्लैंड
टेबली रोनाल्ड-जोन्स ने टेस्ट पदार्पण पर पिछले 50 साल में किसी इंग्लैंड के गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए, जो जुलाई, 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द ओवल में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट लेने के बाद उनके नाम हुआ था। इस तेज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को हिला के रख दिया और अपनी पहली 33 गेंदों में अफ़्रीकी शीर्ष 4 बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया। अपने पहले स्पेल में उन्होंने डीन एल्गर, हेइनो कुह्न, हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक के विकेट लिये। उन्होंने पहली पारी 5-57 के शानदार आंकड़े के साथ समाप्त की। मिडलसेक्स के इस गेंदबाज को उनके द्वारा मिडलसेक्स को पिछले सीजन में काउंटी चैंपियन जिताने में किये गये बेहतरीन प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय टीम में मौका मिला था। जोन्स ने इसके अलावा 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 25 और 23 * रन बना कर टीम के लिये कुछ उपयोगी पारियां खेली। इंग्लैंड ने मैच 239 रन से जीता था। लेखक: नाबिल भाटी अनुवादक: राहुल पाण्डे