4.एम एस धोनी, 224 रन vs ऑस्ट्रेलिया
एम एस धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट मुकाबले खेले और 4876 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाए। धोनी ने जिस तरह वनडे में भारतीय टीम की बेहतरीन तरीके से अगुवाई की, उस तरह का करिश्मा वो टेस्ट मैचों में नहीं दिखा पाए और काफी पहले ही टेस्ट से संन्यास ले लिया। हालांकि अपनी कप्तानी के दौरान उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां भी खेली।
एम एस धोनी की ऐसी ही एक पारी आई थी 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब उन्होंने शानदार 224 रन बनाए थे। धोनी ने उस मुकाबले में 265 गेंद पर 24 चौके और 6 छक्के की मदद से 224 रनों की पारी खेली थी। भारत ने चेन्नई में खेले गए उस मुकाबले को 8 विकेटों से जीता था। उस वक्त धोनी ने एक भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया था।
Edited by सावन गुप्ता