गाले के मैदान पर विकेट भी हल्की हरी थी, लेकिन भारत के तेज गेंदबाज़ जवागल श्रीनाथ चोट की वजह से मुकाबले से बाहर थे। कप्तान गांगुली ने टॉस जीतकर पहले टेस्ट मैच की तरह ही इस मैदान पर भी पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। मेजबान टीम ने किसी तरह अपनी पहली पारी में 274 रन बनाये, जिसमें महेला जयवर्धने ने 104 रन की पारी खेली थी। पहले टेस्ट जहाँ भारतीय बल्लेबाज़ दोनों पारियों में बेबस नजर आए थे और टीम 200 का आंकड़ा भी छूने में असफल रही थी। तो वहीं इस बार टीम ने किसी तरह से 232 रन का स्कोर बनाया। वास ने 65 रन देकर 4 विकेट लिए और श्रीलंका को 42 रन की लीड दिला दी। ज़हीर खान और वेंकटेश प्रसाद ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए श्रीलंका की दूसरी पारी को 221 रन पर रोक दिया और भारत को जीत के लिए 264 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन सीरीज की पहली तीन पारियों में भारतीय बल्लेबाजों की बल्लेबाज़ी को देखने से ऐसा लग रहा था कि भारत ये स्कोर हासिल नहीं कर पायेगा। लेकिन राहुल द्रविड़ 75 और कप्तान गांगुली के नाबाद 98 रन की पारी के बदौलत भारत ने मुकाबला 79 ओवर में ही जीत लिया।