साल 2010 में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज हुई थी, जो मुथैय्या मुरलीधरन के करियर की आखिरी सीरीज थी। गाले में पहला टेस्ट था और मुरलीधरन इस मैच के बाद क्रिकेट से अलविदा ले रहे थे। श्रीलंका के इस दिग्गज ने इस मैच में अपने 800 विकेट भी पूरे किए थे। पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में वापसी की और सीरीज को बराबरी पर ला दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए समरवीरा के नाबाद 137 और महेला के 56 व संगकारा के 75 रन की पारी की बदौलत 425 रन बनाये थे। जवाब में भारतीय टीम ने सहवाग के 109, लक्ष्मण के 56, रैना के 62 और तेंदुलकर के 41 रन की बदौलत 11 रन की लीड हासिल की थी। लेकिन दूसरी पारी में श्रीलंका की हालत बिलकुल अलग थी और उनकी टीम एक समय 125 रन पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन एक बार समरवीरा ने 83 और स्पिनर अजन्ता मेंडिस ने 78 रन की पारी खेलकर भारत के सामने जीत के लिए 257 रन का टारगेट सेट किया। टेस्ट में चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं होता है और भारतीय टीम ने 62/4 विकेट गवां दिए थे। लेकिन लक्ष्मण ने 103 रन की शतकीय पारी खेली, जिसे तेंदुलकर 54 और रैना 41 नाबाद का भरपूर सहयोग मिला। जिसके बदौलत भारत ने मैच को ड्रा करवा दिया।