साल 2015 में श्रीलंका और भारत के मध्य 5 साल बाद टेस्ट सीरीज हुई, ये सीरीज इसलिए खास थी क्योंकि श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा क्रिकेट को अलविदा कह रहे थे और विराट कोहली बतौर कप्तान पहली बार किसी सीरीज में उतर रहे थे। पहले मैच में टॉस हारने के बावजूद भारतीय टीम इस मुकाबले में पूरी तरह हावी रही। पहली पारी में लंका 183 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। उसके बाद भारत ने धवन के 134 और कोहली 104 रन के शतकों की मदद से भारत ने 192 रन की लीड हासिल की। श्रीलंका की दूसरी पारी में 95 रन पर 5 विकेट गिर गये थे। लेकिन दिनेश चंदिमल ने जवाबी हमला बोलते हुए इस मैच में 162 रन की मैराथन पारी खेली। जिससे भारत के सामने जीत के लिए श्रीलंका ने 175 रन का लक्ष्य रखा। सभी को लग रहा था कि भारत मुकाबला आराम से जीत लेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि रंगना हेराथ ने शानदार गेंदबाज़ी और भारतीय टीम 112 रन पर ऑलआउट हो गयी। इस तरह मेजबानों ने 1-0 की लीड हासिल कर ली। हालाँकि भारत ने वापसी और इस सीरीज को अपने नाम किया।