Ad
क्या आपको जेसन गिलेस्पी की वो शानदार नाईट वाचमैन वाली पारी याद है जो उन्होंने साल 2005 में बांग्लादेश खेली थी जिसमें उन्होंने दोहरा शतक लगाया था। गिलेस्पी की इस शानदार पारी ने ये साबित कर दिया कि गेंदबाज़ भी टेस्ट मैचों में बड़े स्कोर कर सकते हैं और बल्लेबाजों को समर्थन देने में सक्षम हैं। पर अगर सही मायने में देखा जाये तो समर्थक ऐसी ही पारियों को देखने के लिए मैदान में आते हैं और निचले क्रम के इन बल्लेबाजों के बल्ले जब घूमते हैं तो इन्हें बड़ा आनंद आता है। आपको याद होगा ऐसा ही एक रोमांचक कारनामा किया था भारत के तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंथ ने जब उन्होंने अफ़्रीकी टीम के तेज़ गेंदबाज़ आंद्रे नेल को छक्का मार कर पिच पर जश्न मनाया था जिसे देखकर दर्शक बेहद खुश हुए थे।
Edited by Staff Editor