5 चीज़ें जिसकी एक टेस्ट मैच के दौरान समर्थकों को रहती है उम्मीद

david-warner-1471758051-800
#3 एक बेहतरीन गेंदबाज़ी स्पेल
ishant-sharma-2008-perth-1471757734-800

टेस्ट क्रिकेट का एक और रोमांचक हिस्सा जो हर समर्थक देखने के लिए बेचैन रहता हिया वो है किसी भी टीम के गेंदबाजों द्वारा किया गया एक स्पेल में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन। गेंदबाज़ के इस प्रदर्शन से समर्थक बेहद रोमांचित होते हैं और उन्हें वो मज़ा मिलता है जिसे देखने के लिए वो दूर दूर से मैदान में जमा होते हैं। गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ के बीच में होनेवाले इस संग्राम को दर्शक बड़े ही चाव से देखते हैं और उसका आनंद लेते हैं। ऐसा ही एक कारनामा किया था भारत के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2008 में पर्थ के मैदान पर जब उन्होंने अपने लाजवाब गेंदबाजी प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पॉन्टिंग को लगातार परेशां करते हुए अपना शिकार बनाया था जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था।