स्टीव बकनर फेमस अंपायरों में से एक के तौर पर पहचाने जाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्टीव बकनर दो दशकों तक दिखाई दिए और उन्होंने पांच विश्व कप फाइनल मुकाबलों में अंपायरिंग की। इनमें 1992, 1996, 1999, 20003 और 2007 का विश्व कप शामिल रहा। स्टीव बकनर साल 1989 में अंतर्राष्ट्रीय अंपायर बने और उन्होंने भारत-वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत की। वहीं स्टीव बकनर आईसीसी एलिट पैनल के सदस्य भी रहे। अपने करियर में स्टीव बकनर ने कुल 309 मैचों में अंपायरिंग की। इनमें 181 वनडे और 128 टेस्ट मुकाबले रहे।
Edited by Staff Editor