2016 के 5 ऐसे खिलाड़ी जिनको उनकी प्रदर्शन के मुताबिक नहीं मिली अहमियत

अगर वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास पर नजर डालें तो बहुत सारे क्रिकेटरों ने अपने करियर के दौरान शानदार प्रदर्शन किया, कई सारे रिकॉर्डों को तोड़ा और कई बेहतरीन पारियां खेलीं । लेकिन कई बार कुछ ऐसे प्रदर्शन होते हैं, जिन्हें आंकड़ें नहीं बताते । कई सारे क्रिकेटरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन उन पर किसी का ध्यान ही नहीं गया । इसका एक सबसे बड़ा उदाहरण हम आपको बताते हैं कि एक मैच में हाशिम अमला ने 153 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उसी मैच में एबी डिविलियर्स ने 49 गेंदों पर तूफानी 144 रन बना डाले । डिविलियर्स की इस पारी के आगे हाशिम अमला की पारी दबकर रह गई । अमला ने पारी की शुरुआत की और अंत तक टिक रहे, लेकिन डिविलियर्स की तूफानी पारी के आगे लोग अमला की पारी को भूल गए । ये अलग-अलग पारियां और योगदान हैं । ऐसे कई उदाहरण हैं जब किसी एक प्लेयर का प्रदर्शन या करियर किसी दूसरे प्लेयर के आगे दबकर रह गया हो । इसका सबसे उदाहरण है श्रीलंका क्रिकेट में चामिंडा वास का योगदान । चामिंडा वास ने अपने करियर में श्रीलंका को कई मैच जिताए लेकिन मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड ब्रेकिंग करियर की परछाईं तले उनकी पहचान दबकर रह गई । ठीक उसी तरह साल 2016 में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और क्विंटन डी कॉक ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं । ठीक उसी तरह गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, रविचंद्रन अश्विन और रंगना हेराथ ने नाम कमाया । लेकिन कुछ ऐसे प्रदर्शन रहे जिनकी तरफ किसी का ध्यान ही नहीं गया । आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन पर । 5. जसप्रीत बुमराह- बुमराह ने इस साल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं । बुमराह ने इस साल 21 टी-20 मैचों में 18.82 की औसत से 28 विकेट लिए । जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट रहा । वहीं उनका इकॉनामी रेट 6.62 रहा जो कि टी-20 के हिसाब से काफी अच्छा है । चूंकि बुमराह ज्यादातर डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं, ऐसे में ये इकॉनामी बहुत ही अच्छी है । सीमित ओवरों के खेल में बुमराह ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की । उनकी सटीक यॉर्कर गेंदों ने कई मौकों पर भारत को मैच जिताऊ ब्रेक दिलाया । ये यॉर्कर उन्होंने आईपीएल में अपने मुंबई इंडियंस के साथी लसिथ मंलिंगा से सीखा । वनडे मैचों में भी बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । उन्होंने वनडे और टी-20 को मिलाकर 29 मैचों में कुल 45 विकेट चटकाए । जसप्रीत बुमराह का 19.7 का स्ट्राइक रेट कम से कम 30 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन है । 4. रशीद खान- rashid-1481004010-800 अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान भी इसी सूची में हैं । अपने देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन प्रदर्शन करने के बावजूद बहुत कम ही लोग उनके बारे में जानते हैं । भारत में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । 12 टी-20 मैचों में 13.41 की औसत से उन्होंने 17 विकेट चटकाए । इस साल राशिद ने 12 वनडे मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं । 2016 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में वो छठे नंबर पर हैं । इस साल उनका औसत 19.5 का रहा है, जबकि उनका ओवर ऑल औसत 20.92 है । उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट है, जो उन्होंने बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था । राशिद का बेहतरीन प्रदर्शन अफगानिस्तान की दो मशहूर जोड़ियों दवलत जॉडरन और मोहम्मद नबी के बीच दबकर रह गया । लेकिन फिर भी वो इस साल अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं । 3. टेंबा बवूमा- temba-bavuma-1481003989-800 साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने इस साल काफी शानदार प्रदर्शन किया है । फिर चाहे शॉर्ट लेग पर उनकी वो असाधारण फील्डिंग हो या फिर छठे नंबर पर बल्लेबाजी । टेस्ट मैचों में निचले क्रम में वो दक्षिण अफ्रीका के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं । एबी डिविलियर्स बहुत कम ही मैच खेल पा रहे हैं । ऐसे में बवूमा ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम को काफी मजबूती प्रदान की है । लेकिन क्विंटन डी कॉक के प्रदर्शन के आगे उनका प्रदर्शन छिपकर रह गया । बवूमा ने इस साल असाधारण बल्लेबाजी करते हुए 8 टेस्ट मैचों में 49.40 की शानदार औसत से 494 रन बनाए हैं । इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाया । आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया और डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया ।लेकिन उसके बाद उन्हें वनडे टीम में मौका नहीं मिला । पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर को जिस तरह से उन्होंने रन आउट किया वो इस साल की सबसे बड़ी हाइलाइट है । 2. जोस बटलर- buttler-1481003940-800 इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए ये साल काफी बेहतरीन रहा है । वनडे और टी-20 क्रिकेट के लिए इंग्लैंड की जर्सी बदलने के साथ ही बटलर का प्रदर्शन दिनों-दिन अच्छा होता गया । 2015 वर्ल्ड कप से 'आक्रामता' इंग्लिश टीम का 'मोटो' रहा है, जिसको पूरा करने में बटलर ने काफी अहम भूमिका निभाई है । बटलर ने इस साल 16 वनडे मैचों में 57.30 की औसत से 573 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है । एक चीज जो बटलर को सबसे स्पेशल बनाती है वो है इस साल उनका स्ट्राइक रेट । इस साल बटलर का स्ट्राइक रेट 129.93 रहा है, जिसमें बटलर ने 21 छक्के लगाए हैं । वहीं टी-20 मैचों में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है । 10 टी-20 मैचों में बटलर ने 61 की औसत से रन बनाए हैं । इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 73 रन रहा है । उन्होंने इस साल टी-20 मैचों में 20 छक्के लगाए हैं । इसी वजह से काफी लंबे समय बाद भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में भी उनकी वापसी हुई । लेकिन दूसरी तरफ इंग्लिश टीम के दूसरे विकेटकीपर जॉनी बेरिएस्टो का प्रदर्शन इस साल काफी बेहतरीन रहा है, जिसकी वजह से बटलर को उतना तरजीह नहीं मिला । 1.मोइन अली- moeen-ali-1481003842-800 इंग्लैंड के इस स्पिन ऑलराउंडर को 2016 की शुरुआत में अपनी बैटिंग स्टाइल को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा । लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को करारा जवाब दिया । टेस्ट मैचों में उनकी बल्लेबाजी लाजवाब रही । मोइन अली ने इस साल 15 टेस्ट मैचों में 44.10 की औसत से शानदार 838 रन बनाए, जिसमें उनके 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है । श्रीलंका के खिलाफ 155 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा । वहीं गेंदबाजी में भी मोइन अली कम नहीं रहे । इस साल 15 टेस्ट मैचों में उन्होंने 34 विकेट चटकाए । 57 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा । इंग्लिश टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे । हर सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद वो पर्दे के पीछे रहे, उन्हें ज्यादा हाईलाइट नहीं मिला । इंडिया, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने उस वक्त शतक लगाया जब इंग्लिश टीम को इसकी सख्त जरुरत थी । उनकी विकेट लेने की क्षमता के बावजूद कप्तान एलिस्टेयर कुक उनका सही से उपयोग नहीं कर पाए । इस साल टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में वो छठे नंबर पर हैं ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications