2016 के 5 ऐसे खिलाड़ी जिनको उनकी प्रदर्शन के मुताबिक नहीं मिली अहमियत

4. रशीद खान-

rashid-1481004010-800 अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान भी इसी सूची में हैं । अपने देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन प्रदर्शन करने के बावजूद बहुत कम ही लोग उनके बारे में जानते हैं । भारत में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । 12 टी-20 मैचों में 13.41 की औसत से उन्होंने 17 विकेट चटकाए । इस साल राशिद ने 12 वनडे मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं । 2016 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में वो छठे नंबर पर हैं । इस साल उनका औसत 19.5 का रहा है, जबकि उनका ओवर ऑल औसत 20.92 है । उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट है, जो उन्होंने बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था । राशिद का बेहतरीन प्रदर्शन अफगानिस्तान की दो मशहूर जोड़ियों दवलत जॉडरन और मोहम्मद नबी के बीच दबकर रह गया । लेकिन फिर भी वो इस साल अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं ।

Edited by Staff Editor