2016 के 5 ऐसे खिलाड़ी जिनको उनकी प्रदर्शन के मुताबिक नहीं मिली अहमियत

3. टेंबा बवूमा-

temba-bavuma-1481003989-800 साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने इस साल काफी शानदार प्रदर्शन किया है । फिर चाहे शॉर्ट लेग पर उनकी वो असाधारण फील्डिंग हो या फिर छठे नंबर पर बल्लेबाजी । टेस्ट मैचों में निचले क्रम में वो दक्षिण अफ्रीका के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं । एबी डिविलियर्स बहुत कम ही मैच खेल पा रहे हैं । ऐसे में बवूमा ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम को काफी मजबूती प्रदान की है । लेकिन क्विंटन डी कॉक के प्रदर्शन के आगे उनका प्रदर्शन छिपकर रह गया । बवूमा ने इस साल असाधारण बल्लेबाजी करते हुए 8 टेस्ट मैचों में 49.40 की शानदार औसत से 494 रन बनाए हैं । इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाया । आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया और डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया ।लेकिन उसके बाद उन्हें वनडे टीम में मौका नहीं मिला । पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर को जिस तरह से उन्होंने रन आउट किया वो इस साल की सबसे बड़ी हाइलाइट है ।