2016 के 5 ऐसे खिलाड़ी जिनको उनकी प्रदर्शन के मुताबिक नहीं मिली अहमियत

2. जोस बटलर-

buttler-1481003940-800 इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए ये साल काफी बेहतरीन रहा है । वनडे और टी-20 क्रिकेट के लिए इंग्लैंड की जर्सी बदलने के साथ ही बटलर का प्रदर्शन दिनों-दिन अच्छा होता गया । 2015 वर्ल्ड कप से 'आक्रामता' इंग्लिश टीम का 'मोटो' रहा है, जिसको पूरा करने में बटलर ने काफी अहम भूमिका निभाई है । बटलर ने इस साल 16 वनडे मैचों में 57.30 की औसत से 573 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है । एक चीज जो बटलर को सबसे स्पेशल बनाती है वो है इस साल उनका स्ट्राइक रेट । इस साल बटलर का स्ट्राइक रेट 129.93 रहा है, जिसमें बटलर ने 21 छक्के लगाए हैं । वहीं टी-20 मैचों में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है । 10 टी-20 मैचों में बटलर ने 61 की औसत से रन बनाए हैं । इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 73 रन रहा है । उन्होंने इस साल टी-20 मैचों में 20 छक्के लगाए हैं । इसी वजह से काफी लंबे समय बाद भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में भी उनकी वापसी हुई । लेकिन दूसरी तरफ इंग्लिश टीम के दूसरे विकेटकीपर जॉनी बेरिएस्टो का प्रदर्शन इस साल काफी बेहतरीन रहा है, जिसकी वजह से बटलर को उतना तरजीह नहीं मिला ।

App download animated image Get the free App now