इंग्लैंड के इस स्पिन ऑलराउंडर को 2016 की शुरुआत में अपनी बैटिंग स्टाइल को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा । लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को करारा जवाब दिया । टेस्ट मैचों में उनकी बल्लेबाजी लाजवाब रही । मोइन अली ने इस साल 15 टेस्ट मैचों में 44.10 की औसत से शानदार 838 रन बनाए, जिसमें उनके 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है । श्रीलंका के खिलाफ 155 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा ।
वहीं गेंदबाजी में भी मोइन अली कम नहीं रहे । इस साल 15 टेस्ट मैचों में उन्होंने 34 विकेट चटकाए । 57 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा । इंग्लिश टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे । हर सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद वो पर्दे के पीछे रहे, उन्हें ज्यादा हाईलाइट नहीं मिला ।
इंडिया, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने उस वक्त शतक लगाया जब इंग्लिश टीम को इसकी सख्त जरुरत थी । उनकी विकेट लेने की क्षमता के बावजूद कप्तान एलिस्टेयर कुक उनका सही से उपयोग नहीं कर पाए । इस साल टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में वो छठे नंबर पर हैं ।