जैक्स कालिस, शेन वाटसन और एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ के संन्यास लेने के बाद विश्व क्रिकेट में ऑलराउंडर की कमी साफ़ देखने को मिली है। लेकिन बीते कुछ सालों से नये खिलाड़ियों ने खुद को बतौर ऑलराउंडर साबित किया है। जिनमें बेन स्टोक्स का नाम सबसे ऊपर आता है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक भी ठोंका है। इसके अलावा स्टोक्स ने अपनी गेंदबाज़ी से पुजारा और कोहली जैसे बल्लेबाजों के सामने मुश्किलें पैदा की।
इसके अलावा शाकिब-अल-हसन, आर अश्विन, क्रिस मोरिस और कार्लोस ब्रेथवेट ने भी अपने ऑलराउंड खेल से सबको प्रभावित किया है। आज हम इस लेख के माध्यम से 5 उभरते हुए ऑलराउंडर के बारे में बता रहे हैं:
इमाद वसीम
बाएं हाथ के पाकिस्तानी स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम ने सीमित ओवरों में पाकिस्तान के लिए बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया है। इसके अलावा इमाद ने मजबूत होती साझेदारी को तोड़कर पाकिस्तान की मैच में वापसी भी कराई है।
वसीम ने अबतक 18 वनडे मैचों में निचले क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए 36 से ज्यादा के औसत से 3 अर्धशतक ठोंके हैं। इसके अलावा इमाद के नाम 23 विकेट भी दर्ज हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 5 विकेट का रहा है। वहीं टी-20 में इमाद ने 15 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। जिसमें एक पारी में 5 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं।
शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक और अजहर महमूद के बाद इमाद पाक के बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं। प्रथम श्रेणी में उनके नाम दोहरा शतक भी दर्ज है।
Published 15 Feb 2017, 22:52 IST