लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली के टॉप-5 शतक

# 2 154*(134) Vs न्यूज़ीलैंड, मोहाली ,2016
kohli-mohali-1477473111-800

6 रन पर कैच छूटने के बाद कोहली ने ये सुनिश्चित किया की न्यूज़ीलैंड को इस कैच की कीमत अदा करनी होगी। 42 रन पर 2 विकेट खोने के बाद भारतीय टीम दबाव की स्थिति में थी क्योंकि दोनों ओपनर्स सस्ते में निपट गए थे। धोनी ने खुद को नंबर 4 पर उतारा और कोहली के साथ मिलकर 151 रन की साझेदारी कर डाली । लेकिन धोनी के आउट होने के बाद कोहली ने रनगति बढ़ानी शुरु की। कोहली की 154 रन की नाबाद पारी की खासियत उनका नियंत्रण और खुद पर विश्वास था जिसके दम पर उन्होंने भारत को मैच जिताया । वो कभी भी किसी तरह के दबाव और परेशानी में नहीं थे। आखिरी 7 ओवर्स में भारत को 6 रन प्रतिओवर से रन बनाने थे और वही न्यूज़ीलैंड के पास आखिरी मौका था । लेकिन कोहली ने मैच समय से पहले ही खत्म कर दिया और न्यूज़ीलैंड के बेस्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट की गेंदों को मैदान के हर कोने में पंहुचा कर खूब धुनाई की। कोहली ने अपनी पारी में कोई गलत शॉट नहीं खेला , कोई ज्यादा चांस नहीं लिए और बिना किसी रिस्क के दौड़े और कई शानदार फ्लिक्स किए और गजब की ड्राइव लगाई। ये लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली की दूसरी 150 रनों की पारी थी जिसका न्यूज़ीलैंड के पास कोई जवाब नहीं था और वो भी कोहली की इस लाजवाब पारी की सराहना के अलावा कुछ नहीं कर सकते थे।