लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली के टॉप-5 शतक

#3 139* (126) बनाम श्रीलंका, (रांची, 2014)
198231

श्रीलंका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करना हमेशा कठिन होता है खासतौर जिस तरह से लंकन टीम विराधी को जाल में फसाने के लिए दबाव बनाती है। द्विपक्षीय सीरीज़ (जो भारत पहले ही जीत चुका था )के इस मुकाबले में भारत 289 रनों का के लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में था। भारत के 14 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे फिर कोहली ने रायडू के साथ 136 रन की साझेदारी की , जिन्होंने 59 गेंद पर तेज़ तरार 69 रन बनाए। बीच में भारत की पारी फिर लड़खड़ाई और भारत 231 रन पर अपने 7 विकेट खो चुका था और जीत के लिए 40 गेंद पर 56 फिर 36 गेंद पर 54 की दरकार थी। कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर जीत सुनिश्चित कर दी । अक्षर पटेल ने 14 गेंद पर 17 रन बनाए। भारत ने टारगेट 8 गेंद रहते ही हासिल कर लिया और कोहली नाबाद रहे । कोहली ने सारा दबाव झेलते 3 छक्के और 12 चौको की मदद से अपनी पारी में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक बनाए रखा। और तो और कोहली ने मैच का अंत भी धोनी के अंदाज़ में मेंडिस को दो छक्के लगाते हुए किया ,जिसने मैच में 4 विकेट झटक कर भारत को परेशानी में डाला था। इस जीत की बदौलत भारत ने श्रीलंका का 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।