लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली के टॉप-5 शतक

#4 133* (86) बनाम श्रीलंका , होबार्ट , 2012
youtube-cover

भारत के लिए सीबी सीरीज़ में बने रहने के लिए ये मुकाबलो करो या मरो का था, श्रीलंका ने 320 रन बनाए और भारत को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया क्योंकि भारत को ये टारगेट बोनस प्वाइंट के साथ हासिल करना जरूरी था और वो भी 40 ओवर में। सचिन और सहवाग ने भारत को तेज़ शुरुआत दी और 6.2 ओवर में 54 रन बना दिए। जब सचिन आउट हुए भारत का स्कोर 10वें ओवर में 86 रन पर 2 विकेट था। कोहली और गंभीर ने इसके बाद 18.1 ओवर में 115 रन जोड़कर भारत को मैच में बनाए रखा। लेकिन गंभीर के जाने के बाद कोहली ने आग उगलनी शुरु की दी और विश्व के बेस्ट डेथ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा की खूब धुनाई की। मलिंगा ने इस मैच में 7.4 ओवर में 96 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया। ये सब कोहली के सौजन्य से हुआ जिन्होंने मलिंगा के 7वेंओवर में लगातार 4 चौके और एक छक्का जड़कर ओवर में 24 रन बनाए। और इसके बाद कोहली ने मलिंका को दो चौके जड़ते हुए 320 रन का टारगेट 37वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

App download animated image Get the free App now