ईडन गार्डन्स पर लाइट के नीचे रनों का पीछा करना आसान नहीं होता। कोहली अपने करियर के शुरुआती दौर में थे , टीम में दिनेशा कार्तिक और रोहित शर्मा के ऊपर जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। ये शायद कोहली के लिए वो मैच है जिसने उनकी क्लास को दर्शाया और करियर को नई उड़ान दी। ये भारत के लिए भी जरूरी था क्योंकि टीम में लंबे समय तक बड़े लक्ष्य हासिल करने की क्षमता नहीं थी। श्रीलंका के द्वारा 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और सचिन और सहवाग के रूप में दोनों ओपनर्स 23 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। कोहली और गंभीर ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 35.4 ओवर में 224 रन बनाए , गंभीर ने नाबाद 150रन का पारी खेली। गंभीर ने मैच का अंत स्टाइलिश अंदाज़ में किया और कोहली के आउट होने के बाद कार्तिक के साथ 70 रन जोड़े जिसमें कार्तिक ने सिर्फ 19 रन बनाए । हालांकि कोहली के फैन्स के लिए ये पारी बेहद खास थी क्योंकि ये कोहली का लक्ष्य का पीछा करते हुए पहला शतक था । हां, इस दिग्गज का असल जन्म उसी दिन हुआ था।