वीरेंदर सहवाग द्वारा दी गई पांच सबसे मजाकिया जन्मदिन की शुभकामनाएं

क्रिकेट के हर प्रारूप में गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बने रहने वाले वीरेंदर सहवाग अपने बल्ले से प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन करने में माहिर थे। उनका मंत्र था, 'गेंद देखो और उस पर प्रहार करो।' उनके हाथ और आंख का संतुलन इतना शानदार था कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी बहुत तेजी से रन बनाना पसंद करते थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी को दोबारा जीवित कर दिया था और इसी वजह से वह अन्य बल्लेबाजों से अलग बन चुके थे। सहवाग पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने तिहरा शतक छक्का जड़कर पूरा किया था। अगर गेंद उनकी पहुंच में हैं तो वह मैच की परिस्थिति पर ध्यान दिए बिना बड़ा शॉट खेलना मारना पसंद करते थे। संन्यास के बाद 'नजफगढ़ के नवाब' ने प्रशंसकों का मनोरंजन करना जारी रखा है। अब उन्होंने नामी हस्तियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर 'ट्विटर' पर मनोरंजन का कोहराम मचा रखा है। अपने मनोरंजक क्रिकेट करियर के बाद उनके ट्वीट लोगों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर रहे हैं। यहां हम आपको उनके ऐसे पांच सबसे मजाकिया ट्वीट के बारे में बताने जा रहे हैं जो सहवाग ने नामी हस्तियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के दौरान इस्तेमाल किए : #1 जेम्स एंडरसन के जन्मदिन पर ट्वीट

#2 सर गैरी सोबर्स के जन्मदिन पर ट्वीट

सहवाग विश्व के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर गैरी सोबर्स को उनके 80वें जन्मदिन पर शुभाकामना देना नहीं भूले। अपने ट्वीट में सहवाग ने कहा कि सोबर्स जिस तरह गेंदों पर कातिलाना प्रहार करते थे उसे देखते हुए उन्हें कोई विरोधी खिलाड़ी कभी सोबर (साधारण) नहीं कहेगा। सर गैरी सोबर्स ने टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छी पारियां खेली और वह एक अच्छे ऑफस्पिनर भी थे। अपनी बेहतरीन ऑलराउंड कौशल के कारण वह विश्व के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक बने। #3 जोंटी रोड्स के जन्मदिन पर ट्वीट

महान फील्डर के जन्मदिन पर सहवाग ने एक और मजाकिया ट्वीट किया। उन्होंने कहा की जोंटी फील्डिंग के समय वह कंफ्यूज हो जाते थे और 'चिड़िया उड़' खेलते थे। जोंटी विश्व के सर्वश्रेष्ठ फील्डर माने जाते हैं और वह हवा में चिड़िया के समान उड़कर कैच लेते थे। #4 डेनिस लिली के जन्मदिन पर ट्वीट

महान तेज गेंदबाज के जन्मदिन पर नजफगढ़ के नवाब का मजाकिया शुभकामना संदेश देना जारी रहा। उन्होंने कहा कि अगर लिली बॉलीवुड फिल्म गुंडा में होते तो कहते 'नाम है मेरा लिली, कर देता हूं बल्लेबाज की पेंट गीली।' वीरेंदर सहवाग के इस ट्वीट को हजारों की संख्या में रीट्वीट किया गया। उनके ट्वीट पर ढाई हजार से अधिक लाइक आए। #5 ज़हीर अब्बास के जन्मदिन पर ट्वीट

एशिया के ब्रैडमैन के जन्मदिन के अवसर पर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने जोरदार तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया कि जब ज़हीर भारत के खिलाफ खेलते थे तो हम कहते थे कि 'अब बस' कर। इसका मतलब ज़हीर अब रन बनाना बंद कीजिये। अपने मजेदार ट्वीट को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह क्रिकेट के बाहर भी अपनी जिंदगी का मजा ले रहे हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now