क्रिकेट के हर प्रारूप में गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बने रहने वाले वीरेंदर सहवाग अपने बल्ले से प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन करने में माहिर थे। उनका मंत्र था, 'गेंद देखो और उस पर प्रहार करो।' उनके हाथ और आंख का संतुलन इतना शानदार था कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी बहुत तेजी से रन बनाना पसंद करते थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी को दोबारा जीवित कर दिया था और इसी वजह से वह अन्य बल्लेबाजों से अलग बन चुके थे।
सहवाग पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने तिहरा शतक छक्का जड़कर पूरा किया था। अगर गेंद उनकी पहुंच में हैं तो वह मैच की परिस्थिति पर ध्यान दिए बिना बड़ा शॉट खेलना मारना पसंद करते थे।
संन्यास के बाद 'नजफगढ़ के नवाब' ने प्रशंसकों का मनोरंजन करना जारी रखा है। अब उन्होंने नामी हस्तियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर 'ट्विटर' पर मनोरंजन का कोहराम मचा रखा है। अपने मनोरंजक क्रिकेट करियर के बाद उनके ट्वीट लोगों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर रहे हैं।
यहां हम आपको उनके ऐसे पांच सबसे मजाकिया ट्वीट के बारे में बताने जा रहे हैं जो सहवाग ने नामी हस्तियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के दौरान इस्तेमाल किए :
Published 07 Aug 2016, 02:39 IST