Ad
Ad
इंग्लैंड टीम ने वाईजैग में भारतीय टीम को उसके कम्फर्ट ज़ोन में खिलाकर बड़ी गलती की थी। लेकिन इस टेस्ट में अगर वह टीम इंडिया को उसके कम्फर्ट ज़ोन से बाहर ले जाने में सक्षम होते हैं। तो उन्हें इसका परिणाम अच्छा ही मिलेगा। वाईजैग टेस्ट में पुजारा और कोहली ने जो बड़ी साझेदारी बनाई थी। उसमें कप्तान कुक की सबसे बड़ी गलती थी कि उन्होंने इन दोनों बल्लेबाजों को टिकने का मौका दिया। उसके बाद बल्लेबाज़ी में इंग्लिश टीम शमी को खेलने के लिए तैयार ही नहीं दिखी। उसके बाद जडेजा और आश्विन ने बाकी काम पूरा किया। ऐसे में इस बार कोहली और पुजारा को इंग्लिश टीम को ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिकने देना है। अगर वह ऐसा कर ले जाते हैं तो इंग्लैंड साल 2012 की यादगार सीरिज जीत को रिपीट कर सकता है।
Edited by Staff Editor