क्या आपको याद है 2011 से 2015 वर्ल्डकप के बीच कौन थे 5 बेहतरीन गेंदबाज़ ?

PERRERA
#4 रविचंद्रन अश्विन, 102 विकेट
ASHWIN

अगर हालिया दौर की बात करें तो सीमित ओवरों के क्रिकेट में आर अश्विन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है, लेकिन बताए गए समय में वह भारत के लिए बेहद कारगर साबित हुए हैं। सिर्फ विराट कोहली (96) और सुरेश रैना (92) ही ने इस दौर में अश्विन से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। अश्विन ने इस दौरान 79 मैचों में 102 विकेट झटके हैं। उनका औसत 34.30 और इकॉनमी रेट 4.91 का रहा है। अश्विन का इकॉनमी रेट साफ करता है कि बीच के ओवरों में विरोधी टीम के रनों की गति पर रोक लगाने में अश्विन कामयाब रहे हैं। बड़े मैचों में औसत से बेहतर खेलने की अश्विन की क्षमता का सबसे बेहतरीन उदाहरण है चैंपियन्स ट्रॉफी, 2013। फाइनल मैच में उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए और भारत कम स्कोर के बावजूद भी मैच जीतने में सफल रहा।