रविंद्र जडेजा 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अश्विन की तरह ही सीमित ओवरों में जडेजा का करियर भी हाल में कुछ बेहतर हालात में नहीं है। लेकिन 2011-2015 के बीच इस बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने अश्विन के साथ मिलकर भारतीय टीम के स्पिन डिपार्टमेंट को काफी मजबूती दी थी। इन 4 सालों में खेले गए 76 मैचों में, जडेजा ने 29.95 के औसत और 4.78 के इकॉनमी रेट के साथ 105 विकेट लिए। 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी में जडेजा ने कुल 12 विकेट लिए और पहली बार अपने वनडे करियर में 5 विकेट का स्पेल करने की उपलब्धि भी जडेजा ने इस ही टूर्नामेंट में हासिल की। फाइनल मैच में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के बल पर उन्हें ´मैन ऑफ द मैच´का खिताब भी जीता।
Edited by Staff Editor