अपने करियर के चरम में अजमल एक ऐसे गेंदबाज थे, जिन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक ऑफ-स्पिनर माना जाता रहा है। इन 4 सालों में, जिन गेंदबाजों ने कम से कम 50 विकेट लिए हैं, सईद अजमल का औसत (19.57) सबसे बेहतरीन रहा है। इस दौरान उन्होंने 73 मैचों में 134 विकेट लिए हैं। अजमल का इकॉनमी रेट 4.02 और स्ट्राइक रेट 29.1 का रहा है। ऐसी पिचों पर, जहां स्पिन गेंदबाजी को बिल्कुल भी सपोर्ट न मिल रहा हो, अजमल विपक्षी टीम की बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त करने में सक्षम रहते हैं। 2012 एशिया कप टाइटल हो या फिर भारत और दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में जीत, अजमल के बिना पाकिस्तान के लिए यह बेहद मुश्किल था।
Edited by Staff Editor