2011 और 2015 के बीच, किसी भी स्पेशलिस्ट गेंदबाज ने न तो लसिथ मलिंगा से अधिक मैच खेला और न ही उनसे ज्यादा विकेट लिए। इस दौरान 93 वनडे मैचों में, इस तेज गेंदबाज ने 144 विकेट लिए। उनका औसत 27.95 और इकॉनमी रेट 5.45 का रहा है। इन 4 सालों में मलिंगा ने पांच बार पारी में 5 विकटों के स्पेल किए हैं। फिलहाल मलिंगा अपने फॉर्म और फिटनेस, दोनों ही से जूझ रहे हैं। हालांकि, इस दौरान वह अपने करियर के चरम पर थे। नई बॉल से स्विंग के साथ-साथ मलिंगा, बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट लेने में भी कारगर रहे हैं। एक वक्त में आखिरी ओवरों में मलिंगा का खौफ हुआ करता था। लेखकः राम कुमार अनुवादकः देवान्श अवस्थी
Edited by Staff Editor