अंडर-19 विश्वकप का 12वां संस्करण न्यूज़ीलैंड में शुरू हो चुका है। सभी युवा खिलाड़ी क्रिकेट जगत पर अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। अभी तक सभी अंडर-19 विश्वकप में खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया है। आज हम आपको अंडर-19 विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
#5 वेन पार्नेल
9 मैच में 11.39 की औसत से 23 विकेटदक्षिण अफ़्रीका के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2 बार अंडर-19 विश्वकप में हिस्सा लिया है। पहली बार साल 2006 में उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की। वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 ओवरों में 2/32 से टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन स्कॉटलैंड के खिलाफ 9 ओवरों में 2/22 के प्रदर्शन के साथ उन्होंने टीम को 185 रनों से जीत दिलाने में मदद की। लेकिन 2008 में पार्नेल ने विकेटों की झड़ी लगा दी। इस विश्वकप में 18 विकेट के साथ वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 37 रन देकर 3 विकेट झटके। उसके बाद भारत के खिलाफ 2 और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भी 2 विकेट हासिल किये लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच में उन्होंने 8 रन देकर 6 विकेट लिये। फाइनल मुकाबले में भी भारत के ख़िलाफ़ पार्नेल को 2 विकेट मिला लेकिन वह अपनी टीम को विजेता नहीं बना पाए।
#4 टिम ब्रेसनन, इंग्लैंड
13 मैच में 19.64 की औसत से 25 विकेटइंग्लैंड के ऑलराउंडर टिम ब्रेसनन ने भी अपने करियर में 2 बार अंडर-19 विश्वकप में अपनी छाप छोड़ी। 2002 में उन्होंने विकेट लेने के साथ ही विपक्षी टीम के रन भी रोक कर रखे थे। नेपाल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने क्रमशः 1, 3 और 2 विकेट हासिल किए। उन्हें 2004 में एक बार फिर अंडर-19 विश्वकप खेलने का मौका मिला, जहां उनके कप्तान एलेस्टेयर कुक थे, जिन्होंने बाद में इंग्लैंड की सीनियर टीम की कमान भी सम्भाली। उस विश्वकप में ब्रेसनन ने युगांडा के खिलाफ एक मुक़ाबले में 9 ओवरों में 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। उसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3/35, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3/34 और पाकिस्तान के खिलाफ 3/33 के आंकड़े के साथ अपनी छाप छोड़ी। उन्हें बाद में इंग्लैंड की अंतर्राष्ट्रीय टीम में भी खेलने का मौका मिला।
#3 अभिषेक शर्मा, भारत
14 मैच में 17.81 की औसत से 26 विकेटदो बार अंडर-19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद लेग स्पिन गेंदबाज अभिषेक शर्मा को भारतीय टीम में खेलने का अब तक मौका नहीं मिला। 2002 में न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप में उन्होंने तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। कनाडा के खिलाफ 7 ओवरों में 5 मेडेन फेंकते हुए उन्होंने 3 विकेट झटके। उसके बाद उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ भी 3-3 विकेट हासिल किए। 2004 में हुए अगले विश्व कप में भी स्पिन की मददगार पिच पर भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2/33, बांग्लादेश के खिलाफ 3/39 और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका आंकड़ा 4/28 का था। इस विश्व कप में भी उन्होंने भारत के लिए सर्वाधिक विकेट हासिल किए।
#2 ग्रेग थॉम्पसन, आयरलैंड
19 मैच में 21.74 की औसत से 27 विकेटआयरलैंड के इस लेग स्पिन गेंदबाज ग्रेग थॉम्पसन ने 3 बार अंडर-19 विश्वकप (2004, 2006 और 2008) में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व किया था। पहले ही विश्वकप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5/49 के प्रदर्शन के कारण उन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। जबकि युगांडा के खिलाफ लगभग 2 की इकोनॉमी से 22 रन देकर 2 विकेट लिए। 2006 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट मिला लेकिन उसके 2 साल बाद अपने तीसरे अंडर-19 विश्वकप में उन्होंने एक बार फिर मैच में 5 विकेट हासिल किया। तीनों ही विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के बावजूद थॉम्पसन को सीनियर टीम की तरफ से सिर्फ 3 एकदिवसीय और 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का ही मौका मिला।
#1 मोएसिस हेनरिक्स, ऑस्ट्रेलिया
13 मैच में 14.15 की औसत से 27 विकेटऑस्ट्रेलिया की टीम में कभी भी तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर की कमी नहीं रह है। पुर्तगाल में जन्मे मोएसिस हेनरिक्स भी उसमें से एक हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो अंडर-19 विश्वकप में हिस्सा लिया। वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही एक जैसा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं। 17 साल की उम्र में बांग्लादेश में खेलते हुए कनाडा, पापुआ न्यू गिनी और नेपाल के खिलाफ 2-2 विकेट हासिल किए। उसके बाद 2006 विश्वकप में कप्तान के तौर पर उन्होंने बल्ले के साथ साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया। 4 बार उन्होंने मैच में 3 विकेट हासिल किये और अपनी टीम को सेमीफाइनल तक ले गए। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ था जहां उन्होंने 4/22 विकेट हासिल किये। लेखक- हिमांशु अग्रवाल अनुवादक- ऋषिकेश सिंह