5 युवा बल्लेबाज़ जो भविष्य में बड़े क्रिकेटर बन सकते हैं

बाबर आज़म

युवा बाबर आज़म ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले तीनों वनडे मैचों में लगातार तीन शतक बनाकर पाकिस्तानी टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। अकमल ब्रदर्स के चचेरे भाई आज़म ने घरेलू स्तर पर भी खूब रन बनाये हैं। साल 2016 में टीम से मोहम्मद हफीज ड्राप हुए और आज़म ने इस मौके को भुनाते हुए तीसरे क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए लगातार 3 शतक ठोंक दिए। आज़म को टेस्ट टीम में भी मौका मिला और उन्होंने यहां भी निराश नहीं किया। कीवी टीम के साथ तीसरे टेस्ट में आज़म ने 90 रन की पारी खेली। इसके अलावा विंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में आज़म ने 69 रन बनाये थे। एक तरफ मिस्बाह और युनिस खान अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं ऐसे में आज़म पाक क्रिकेट की लम्बे समय तक सेवा कर सकते हैं।