5 युवा बल्लेबाज़ जो भविष्य में बड़े क्रिकेटर बन सकते हैं

मैट रेंशा

ऑस्ट्रेलिया ने हर युग में विश्व क्रिकेट को बेहतरीन क्रिकेटर दिए हैं। जिन्हें वह घरेलु क्रिकेट में एक दो साल माजने के बाद बड़े स्तर पर मौका देते हैं। हालांकि प्रोटेस के खिलाफ बुरी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में बीते साल कई बड़े परिवर्तन देखने को मिले। जिसमें 20 वर्षीय इंग्लिश मूल के मैट रेंशा को टीम में मौका दिया। दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए आखिरी डे नाईट टेस्ट में मैट ने डेब्यू किया। जहां उन्होंने मैदान पर अपनी क्षमता से सबको प्रभावित किया। उसके बाद गाबा में पाकिस्तान के खिलाफ रेंशा ने 71 रन की पारी खेली। ये उनका दूसरा टेस्ट मैच था। उसके बाद पाकिस्तान के ही खिलाफ रेंशा ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 184 रन की पारी खेली। जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पाक का वाइटवास भी कर दिया। रेंशा आने वाले समय में वार्नर के अच्छे जोड़ीदार साबित हो सकते हैं। हालांकि भारत के साथ होने वाली सीरिज उनके करियर में अहम साबित हो सकती है।