ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा युवराज सिंह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर आता है। भारत की अहमदाबाद में क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुलाकात हुई और पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान रिकी पोंटिंग के शानदार शतक से 260 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, भारत ने सचिन और गंभीर दोनों के अर्धशतकों के चलते अच्छी शुरूआत की। फिर भी यह खेल बराबरी का लग रहा था जब धोनी का विकेट 187 के स्कोर पर गिर गया। जीतने के लिए 70 रन जरुरत थी और फिर युवराज और रैना के बीच एक साझेदारी ने भारत की जीत सुनिश्चित की और वे सेमीफाइनल में अपने चरम प्रतिद्वंद्वियों पाकिस्तान का मुकाबला करने को तैयार हो गये।
यह तो विश्व कप के दौरान उनके द्वारा किए गए कई महत्वपूर्ण योगदानों/ प्रदर्शनों में से बस एक था और यही वजह थी कि उन्हें मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट अवार्ड को अपने नाम भी किया था।
लेखक: अनोश सुबावाला
अनुवादक: राहुल पाण्डे