Ad
एडिलेड ओवल में हल्की-हल्की हवा के साथ शानदार दृश्य था। ये मौसम दिलशान के अनुकूल था। जहाँ उन्होंने इस तीन मैच की सीरीज में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से 1-1 की बराबरी ला खड़ा किया। दिलशान ने इस मैच शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। जिसमें खूबसूरत स्ट्रोक के साथ दिलस्कूप भी देखने को भी मिले थे। हालाँकि एक दिल्स्कूप वह चूक भी गये थे। लेकिन रन उनके बल्ले से लगातार निकले थे। साथ ही महेला जयवर्धने ने भी इस मैच में अंतिम तीन ओवर में 30 रन ठोंक दिए थे। जिसकी मदद से मेहमान टीम ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया था। इससे पहले दिलशान ने अपने स्पिन का भी जलवा दिखाया। उन्होंने 40 रन देकर 1 विकेट भी लिया। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में 271/6 रन ही बना पाया था।
Edited by Staff Editor