दो दशक पहले तक 26 साल के एकदिवसीय इतिहास में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं था जो 10000 रन के आंकड़े के आसपास भी पहुंचा हो। 1994 में जब वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेन्स ने एकदिवसीय मैचों से संन्यास लिया तो उनके 86,48 रन थे, जो विव रिचर्ड्स के रनों से भी ज्यादा था और सभी को लगा कि शायद ही कोई और बल्लेबाज यहाँ तक पहुँच पाएं।
2 साल बाद ही भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हेन्स को पीछे छोड़ दिया और सभी को लगा कि अज़हरुद्दीन 10000 रनों के जादुई आंकड़े तक पहुंच जाएंगे लेकिन कई विवादों की वजह से उनका करियर खत्म हो गया। 21वीं सदी के शुरुआत में सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा कर दिखाया और एकदिवसीय मैचों के इतिहास में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
सचिन को इस आंकड़े तक पहुंचे करीब 17 साल हो गए हैं और इस बीच 10 अन्य बल्लेबाजों ने भी इस जादुई आंकड़े को पार किया है, जिसमें सबसे अंतिम नाम श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान का है। वहीं 2004 से 2009 के बीच ही 7 बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया। जहाँ पहले यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती थी वहीं अब महान बल्लेबाज में अपना नाम दर्ज कराने के लिए कम से कम इस कसौटी को पार करना ही पड़ता है।
11 बल्लेबाजों की इस सूची में श्रीलंका के सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाज हैं। उसके बाद भारत के 3 बल्लेबाज इसमें शामिल हैं, वहीं पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के 1-1 बल्लेबाज इस सूची में हैं। पिछले 8 सालों में सिर्फ 3 बल्लेबाज ही यहाँ तक पहुँच सके हैं।
सनथ जयसूर्या के अलावा जिन 3 श्रीलंकाई बल्लेबाजों का नाम इसमें शामिल है उन्होंने 2000 के आसपास ही अपना पदार्पण किया है। इससे एक बात साबित होती है कि धीरे धीरे मैचों की संख्या में वृद्धि हुई है जिस वजह से इस आंकड़े तक पहुँचना काफी आसान हो गया है।
जल्द ही हमें कुछ और नये बल्लेबाज बल्लेबाज इस सूची में दिखेंगे। आज हम उन्हीं बल्लेबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं
Published 27 Sep 2017, 12:03 IST