मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डिविलियर्स वर्तमान बल्लेबाजों में रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं और रनों के मामले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ उनका तगड़ा कॉम्पटीशन हो सकता है। लेकिन डिविलियर्स के खेल की निरंतरता उन्हें गेल से आगे निकाल सकती है। हाल ही में डिविलियर्स ने यह ऐलान किया है कि वह तीनों प्रारूपों में खेलते रहेंगे और इसे देखकर लगता है कि अगले वर्ष तक वह इस आंकड़े तक पहुंच सकते हैं। मैदान के चारों ओर रन बनाने की क्षमता की वजह से डिविलियर्स ने सीमित ओवरों के खेल में बल्लेबाजी की नई परिभाषा गढ़ी है। तेजी से रन बनाने के बावजूद भी उनका औसत 53.55 बना हुआ है जो धोनी से भी ज्यादा है। इसके साथ ही डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट भी 100.25 है जो 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर है। उनसे ऊपर वीरेंदर सहवाह और शाहिद अफरीदी ही हैं पर इन दोनों का औसत काफी कम है।