दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज भले ही 10000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने से 2814 रन दूर है लेकिन सभी को उम्मीद है कि वह इस आंकड़े तक जरूर पहुंचेंगे। लगभग 150 एकदिवसीय पारियों में ही 50.25 की औसत और 89.05 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अमला इस कीर्तिमान के पास पहुंच चुके हैं। अमला ने अभी तक 25 एकदिवसीय शतक भी लगाए हैं सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्हें इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने में थोड़ा समय जरूर लगेगा पर सभी को उम्मीद है कि वह पहुंच जाएंगे। उनके पीछे कुछ और बल्लेबाज हैं जिन्होंने 6000 रनों के आंकड़ा पार कर लिया है जिसमें शोएब मलिक, रॉस टेलर, उपुल थरंगा शामिल हैं लेकिन इनमें से कोई भी 10,000 रनों तक पहुँचता नजर नहीं आ रहा है। (सभी आंकड़े 25 सितम्बर 2017 तक) लेखक- गौरव सशित्तल अनुवादक- ऋषिकेश सिंह