2000 के बाद से 6 सबसे तेज़ टेस्ट शतक

chris-gayle-perth-2009-1484102919-800

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले ही दिन डेविड वॉर्नर ने अपने फैन्स को तेज़ शतक के रूप में एक यादगार तोहफ़ा दिया। हालांकि 78 बॉल में वॉर्नर का शतक टेस्ट के टॉप 10 तेज़ शतकों में से एक नहीं था। लेकिन इस तथ्य से ये तो साफ़ है कि वॉर्नर की ये पारी सदीं की बेहतरीन पारियों में से एक जरूर है। कुछ और भी टेस्ट पारियां है जो सदीं की बेहतरीन पारियों में से एक है। ऐसी ही एक पारी सर विवियन रिचर्ड के नाम है जिन्होंने 56 बॉल में विस्फोटक टेस्ट शतक बनाया। ख़ैर आजकल टी20 के फॉर्मेट की वज़ह से तेज़ बल्लेबाज़ी करने का तरीका बदल गया जो आगे बढ़ता ही जा रहा है। वॉर्नर, सहवाग और ब्रैड मैक्कुलम जैसे बल्लेबाज़ आजकल ऐसी ही तेज़ बल्लेबाज़ी कर रहे है। 2000 के बाद तेज़ टेस्ट शतक पर नज़र डालने का ये ही सही वक़्त है। 2000 के बाद टॉप 10 टेस्ट शतक में से 6 और टॉप 20 टेस्ट शतक में 13 शतक ऐसे है जो तेज़ शतक तो है ही, साथ में यादगार भी है। आइये नज़र डालते है ऐसे ही 6 बेहतरीन टेस्ट पारियों में जो ऑल टाइम 10 सबसे तेज़ शतकों में से एक है। #6 क्रिस गेल- 70 बॉल, पर्थ 2009 नई सदी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वेस्टइंडीज़ का यह सबसे अच्छा दौरा था और ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे टेस्ट मैच में सीरीज़ ड्रॉ करने का अच्छा मौका भी। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में 0-1 से आगे था। ऑस्ट्रेलिया ने 520 रन बनाए थे और जवाब में क्रिस गेल ने 9 चौकों और 6 छक्कों के साथ 70 बॉल में 102 रन की बेहतरीन विस्फ़ोटक पारी खेली। जिसकी मदद से वेस्टइंडीज़ 312 रन बना पायी हालांकि 208 रन पहले ही ऑल आउट हो गई। अगली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज़ी करते हुए 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और वेस्टइंडीज़ को 359 रन का टारगेट दिया। वेस्टइंडीज़ ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 323 रन बनाए हालांकि 35 रन से वेस्टइंडीज़ ये मैच हार गई। इस मैच में गेल ने गेंदबाज़ो की ख़ुब धुनाई की। 34वें बॉल में क्लिंट मैके की गेंद पर छक्का मारकर अपना पचासा पूरा किया और यही नहीं उसके बाद नैथन हर्ट्ज़ की गेंद पर दो छक्के भी मारे। जब गेल आउट हुए वेस्टइंडीज़ का स्कोर 24वें ओवर में ही 136 रन हो गया था और सबसे रोचक ये कि इस 136 रन में से 102 रन गेल ने बनाए थे। #5 डेविड वॉर्नर- 69 बॉल, पर्थ, 2012 david-warner-india-perth-2012-1484103068-800 यह भारत के लिए सबसे ख़राब मैचों में से एक है जिसकी पृष्ठभूमि वॉर्नर ने रखी थी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम 161 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। जवाब में वॉर्नर ने 69 गेंद में विध्वंसक शतक बनाया यही नहीं आगे खेलते हुए वॉर्नर ने 159 गेंद में 180 रन बनाए। इस पारी के दौरान वॉर्नर ने ज़हीर ख़ान, उमेश यादव, इशांत शर्मा और आर विजय कुमार की ख़ुब धुलाई की। हालांकि यादव ने शानदार गेंदबाज़ी की और 5 विकेट अपने नाम किए जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया जो एक समय 1 विकेट पर 230 रन के स्कोर पर था 369 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर की विस्फ़ोटक पारी की मदद से 76.2 ओवर में ही 369 रन बना लिए। वॉर्नर ने एड कॉउन (74) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 214 रन की बेहतरीन साझेदारी की। भारत ने एक बार फिर दूसरी पारी में ख़राब प्रदर्शन किया और 171 रन पर ही ढ़ेर हो गयी और मैच एक पारी और 37 रन से हार गयी। अपनी विस्फ़ोटक पारी के बदौलत वॉर्नर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। #4 शिवनरेन चंद्रपॉल- 69 बॉल, जार्जटॉउन, 2003 shivnarine-chanderpaul-georgetown-2003-1484103468-800 चंद्रपॉल की यह बेहतरीन पारी हर पहलु से सम्मानजनक मानी जाती है। हालांकि ये मैच जैसन गिलस्पी, ब्रेट ली और एंडी बिचल की शानदार गेंदबाज़ी के बदौलत वेस्टइंडीज़ को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया वैसे भी उस समय बेहतरीन खेल के प्रदर्शन कर रही थी। चंद्रपॉल जब क्रीज़ पर उतरे को टीम का स्कोर 4 विकेट पर 47 रन था और जल्द ही एक विकेट (53/5)और गिर गया। चंद्रपॉल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रिडल जैकब्स के साथ छठे विकेट के लिए 131 रन की अहम साझेदारी की। यही नहीं इस पारी में चंद्रपॉल ने 15 चौकों और 2 छक्के के साथ 100 का आंकड़ा पार किया। इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज़ ने 237 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 489 रन बनाए। अगली पारी में वेस्टइंडीज़ ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। एक समय वेस्टइंडीज़ का स्कोर 2 विकेट पर 295 था। जिसकी मदद से वेस्टइंडीज़ के पास ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अच्छा स्कोर खड़ा करने का मौका था। वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी में ब्रायन लारा(110) और डेरेन गंगा (113) ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। लेकिन वेस्टइंडीज़ की पारी अचानक से लड़खड़ा गयी और 398 रन पर ही ऑलआउट हो गयी। आख़िरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को बस 147 रन ही बनाना था जिसे उसने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। फिर भी चंद्रपॉल ने अपने शांत और रक्षात्मक बल्लेबाज़ी से सबको बहुत प्रभावित किया। #3 एडम गिलक्रिस्ट- 57 बॉल, 2006 adam-gilchrist-perth-2006-1484103638-800 दुनिया के सबसे तेज़ पिचों में से एक पिच पर अपने पराम्परागत विरोधी टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ गिलक्रिस्ट ने सिद्ध किया कि वह एक अलग तरह के खिलाड़ी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए इस मैच के बीच पहली पारी में कांटे की टक्कर दिखाई दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 244 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने 215 रन बनाए हालांकि गिलक्रिस्ट पहली पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार 527 रन बनाए। दूसरी पारी में गिलक्रिस्ट जब बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ उतरे उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 365 रन था। उसके बाद गिलक्रिस्ट ने माइकल क्लॉर्क (135*) के साथ 59 गेंद में नाबाद 102 रन की विध्वंसक पारी खेली और 170 रन की साझेदारी की। आख़िरी पारी में इंग्लैंड 350 रन पर ऑल आउट हो गयी और 206 रन से मैच हार गयी। 12 चौके और 4 छक्के की मदद से गिलक्रिस्ट की इस विस्फ़ोटक पारी से अंदाजा लग सकता है कि गेंदबाज़ों का क्या हुआ होगा। #2 मिसबाह-उल-हक- 56 बॉल, आबू धाबी, 2014 misbah-ul-haq-abu-dhabi-2014-1484103943-800 वैसे तो हम मिसबाह-उल-हक से किसी विध्वसंक पारी की अपेक्षा नहीं करते लेकिन आबू धाबी में पाकिस्तान के कप्तान ने सर विवियन रिचर्डसन के 56 बॉल में सदीं के सबसे तेज़ शतक की बराबरी की। मिसबाब की ये पारी किसी कमज़ोर टीम के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम के ख़िलाफ़ थी जिसमें मिचेल स्टॉर्क, मिचेल जॉनसन और पीटर सीडल जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ थे। पहली पारी में पाकिस्तान की ओर से अज़हर अली (109) और यूनिस ख़ान (213) ने पहले से ही टीम की अच्छी शुरूआत कर दी थी जिसके बाद मिसबाब के 168 बॉल में 101 रन की पारी के बदौलत टीम ने 6 विकेट पर 570 के स्कोर पर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया 261 रन पर ऑल आउट हो गयी और जब दूसरी पारी में मिसबाब बल्लेबाज़ी करने आए तो टीम का स्कोर 3 विकेट पर 152 रन था, जिसके बाद मिसबाह ने 57 गेंद में धुंआधार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 101 रन बनाए और 3 विकेट पर 293 रन के स्कोर पर पारी ख़त्म कर दी। पाकिस्तान की इस पारी में अज़हर ने भी बेहतरीन नाबाद 100 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को मिले 603 रन के टारगेट जवाब में 246 रन पर ही ऑल आउट हो गयी और मैच एक बड़े अंतर से हार गयी। पाकिस्तान को मिली ये 356 रन की जीत क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जीत में से एक है। #1 ब्रेंडन मैकलम - 54 बॉल, क्राइस्टचर्च, 2016 brendon-mccullum-christchurch-2016-1484104203-800 सर विवियन रिचर्डसन का 30 साल पुराना सबसे तेज़ टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड मैकलम ने तोड़ दिया हालांकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुए मैच में न्यूज़ीलैंड को हार का सामना करना पड़ा। मैकलम की यह विध्वंसक पारी ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार पारी है जहां उन्होंने एक अच्छी गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ 21 चौकों और 6 छक्कों की मदद से केवल 79 बॉल में 145 रन की विस्फ़ोटक पारी खेली। यह पारी इसलिए भी प्रशंसनीय है क्योंकि मैकलम बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए तो टीम का स्कोर 3 विकेट पर 32 रन था। न्यूज़ीलैंड का चौथा विकेट 74 के रन के स्कोर ही पर गिर गया लेकिन कोरी एंडरसन के साथ कीवी कप्तान ने 179 रन की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी में एंडरसन ने भी 66 गेंद पर 72 रन की विस्फ़ोटक पारी खेली। न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 65.4 ओवर में ही 370 रन पर आउट हो गयी, वह भी पहले दिन के तीसरे सेशन में ही। जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने 505 रन बनाए। जिसके बाद न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी 335 रन पर ही सिमट गयी। जिससे आखिरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 201 रन का टारगेट मिला जिसे उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Edited by Staff Editor