2000 के बाद से 6 सबसे तेज़ टेस्ट शतक

chris-gayle-perth-2009-1484102919-800
#4 शिवनरेन चंद्रपॉल- 69 बॉल, जार्जटॉउन, 2003
shivnarine-chanderpaul-georgetown-2003-1484103468-800

चंद्रपॉल की यह बेहतरीन पारी हर पहलु से सम्मानजनक मानी जाती है। हालांकि ये मैच जैसन गिलस्पी, ब्रेट ली और एंडी बिचल की शानदार गेंदबाज़ी के बदौलत वेस्टइंडीज़ को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया वैसे भी उस समय बेहतरीन खेल के प्रदर्शन कर रही थी। चंद्रपॉल जब क्रीज़ पर उतरे को टीम का स्कोर 4 विकेट पर 47 रन था और जल्द ही एक विकेट (53/5)और गिर गया। चंद्रपॉल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रिडल जैकब्स के साथ छठे विकेट के लिए 131 रन की अहम साझेदारी की। यही नहीं इस पारी में चंद्रपॉल ने 15 चौकों और 2 छक्के के साथ 100 का आंकड़ा पार किया। इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज़ ने 237 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 489 रन बनाए। अगली पारी में वेस्टइंडीज़ ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। एक समय वेस्टइंडीज़ का स्कोर 2 विकेट पर 295 था। जिसकी मदद से वेस्टइंडीज़ के पास ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अच्छा स्कोर खड़ा करने का मौका था। वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी में ब्रायन लारा(110) और डेरेन गंगा (113) ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। लेकिन वेस्टइंडीज़ की पारी अचानक से लड़खड़ा गयी और 398 रन पर ही ऑलआउट हो गयी। आख़िरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को बस 147 रन ही बनाना था जिसे उसने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। फिर भी चंद्रपॉल ने अपने शांत और रक्षात्मक बल्लेबाज़ी से सबको बहुत प्रभावित किया।