2000 के बाद से 6 सबसे तेज़ टेस्ट शतक

chris-gayle-perth-2009-1484102919-800
#2 मिसबाह-उल-हक- 56 बॉल, आबू धाबी, 2014
misbah-ul-haq-abu-dhabi-2014-1484103943-800

वैसे तो हम मिसबाह-उल-हक से किसी विध्वसंक पारी की अपेक्षा नहीं करते लेकिन आबू धाबी में पाकिस्तान के कप्तान ने सर विवियन रिचर्डसन के 56 बॉल में सदीं के सबसे तेज़ शतक की बराबरी की। मिसबाब की ये पारी किसी कमज़ोर टीम के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम के ख़िलाफ़ थी जिसमें मिचेल स्टॉर्क, मिचेल जॉनसन और पीटर सीडल जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ थे। पहली पारी में पाकिस्तान की ओर से अज़हर अली (109) और यूनिस ख़ान (213) ने पहले से ही टीम की अच्छी शुरूआत कर दी थी जिसके बाद मिसबाब के 168 बॉल में 101 रन की पारी के बदौलत टीम ने 6 विकेट पर 570 के स्कोर पर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया 261 रन पर ऑल आउट हो गयी और जब दूसरी पारी में मिसबाब बल्लेबाज़ी करने आए तो टीम का स्कोर 3 विकेट पर 152 रन था, जिसके बाद मिसबाह ने 57 गेंद में धुंआधार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 101 रन बनाए और 3 विकेट पर 293 रन के स्कोर पर पारी ख़त्म कर दी। पाकिस्तान की इस पारी में अज़हर ने भी बेहतरीन नाबाद 100 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को मिले 603 रन के टारगेट जवाब में 246 रन पर ही ऑल आउट हो गयी और मैच एक बड़े अंतर से हार गयी। पाकिस्तान को मिली ये 356 रन की जीत क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जीत में से एक है।

App download animated image Get the free App now