सर विवियन रिचर्डसन का 30 साल पुराना सबसे तेज़ टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड मैकलम ने तोड़ दिया हालांकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुए मैच में न्यूज़ीलैंड को हार का सामना करना पड़ा। मैकलम की यह विध्वंसक पारी ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार पारी है जहां उन्होंने एक अच्छी गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ 21 चौकों और 6 छक्कों की मदद से केवल 79 बॉल में 145 रन की विस्फ़ोटक पारी खेली। यह पारी इसलिए भी प्रशंसनीय है क्योंकि मैकलम बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए तो टीम का स्कोर 3 विकेट पर 32 रन था। न्यूज़ीलैंड का चौथा विकेट 74 के रन के स्कोर ही पर गिर गया लेकिन कोरी एंडरसन के साथ कीवी कप्तान ने 179 रन की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी में एंडरसन ने भी 66 गेंद पर 72 रन की विस्फ़ोटक पारी खेली। न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 65.4 ओवर में ही 370 रन पर आउट हो गयी, वह भी पहले दिन के तीसरे सेशन में ही। जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने 505 रन बनाए। जिसके बाद न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी 335 रन पर ही सिमट गयी। जिससे आखिरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 201 रन का टारगेट मिला जिसे उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।