हाल के सालों में वनडे और टेस्ट की नाबाद नाइनटीज़ की 6 प्रभावी पारियां

CRICKET-IND-RSA
#4 मिचेल जॉनसन: 96 नाबाद- जोहानसबर्ग, 2009 mitchell-1472647644-800

जॉनसन को लोग खतरनाक गेंदबाज़ के तौर जानते हैं। लेकिन बतौर निचले क्रम के बल्लेबाज़ उन्होंने प्रोटेस के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी की थी। शतकवीर मार्कस नॉर्थ को नौवें क्रम के इस बल्लेबाज़ से अच्छा सहयोग मिला था। जॉनसन के सहयोग से नॉर्थ को अपना शतक बनाने में मदद मिली। साथ ही दोनों ने मिलकर 117 रन की साझेदारी की। नॉर्थ के आउट होने के बाद जॉनसन काफी तेज बल्लेबाज़ी करने लगे। ऑफ़स्पिनर पॉल हैरिस के एक ओवर में मिशेल ने 26 रन ठोंक दिए। डेल स्टेन की तीन गेंदों पर तीन चौके जड़कर 84 से 96 पहुँच गये। लेकिन मोर्कल ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर उनके शतक का सपना तोड़ दिया। जबकि जॉनसन एक तरफ नाबाद रहे। गेंदबाज़ी में जॉनसन ने इस मैच की दोनों पारियों में 4 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 162 रन से जीता। प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जॉनसन को मिला।